विनय नया चेहरा, श्रीसंत-ईशांत बाहर 
 
मुम्बई। कर्नाटक के तेज गेंदबाज और आईपीएल थ्री में रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरू से खेल रहे विनय कुमार को पहली बार 20-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में  मौका दिया गया है।
चयनकर्ताओं ने अप्रेल में शुरू हो रहे 20-20 विश्व कप के  लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। पीयुष चावला की टीम में वापसी हुई है। 
विराट कोहली और ईशांत शर्मा को टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके साथ ही  श्रीसंत को भी टीम से बाहर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि अप्रेल-मई में वेस्टइंडीज  में 20-20 विश्व कप खेला जाना है।
15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है  -
महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेन्द्र सहवाग (उप कप्तान), गौतम गंभीर,  युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, दिनेश कार्तिक, रवीन्द्र जडेजा, जहीर खान,  प्रवीण कुमार, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, पीयुष चावला, विनय कुमार और रोहित शर्मा।
No comments:
Post a Comment