सलमान खान के बाद ही शादी करेंगे युवी
मुम्बई। टीम इंडिया के मोस्ट इलिजेबल बेचलर युवराज सिंह ने कहा है कि वे सलमान खान की शादी के बाद ही शादी करेंगे। एक साक्षात्कार में युवी ने कहा कि जब मोस्ट इलिजेबल बेचलर सलमान खान शादी करने के बाद ही वे शादी करने के बारे में सोचेंगे।
युवी ने कहा कि सलमान रॉकस्टार है और पहले उन्हें ही शादी करनी चाहिए और उसके बाद मैं अपनी शादी के बारे में सोचूंगा। खराब फॉर्म को लेरक आलोचना का शिकार हो रहे युवी ने कहा कि वे लोगों के कहने की परवाह नहीं करते। मैं अपनी टीम के लिए कठोर मेहनत करता हूं।
--
Mahi
Saturday, July 2, 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)