जो हारा, वो बुरा बन गया, जो जीता, वो मन का मीत
विश्वविजेता धोनी जैसे, लोगों के सम्मान में !
दीवाली के बचे पटाखे, छूटे हिंदुस्तान में !!
क्रिकेट में हार- जीत !
जो हारा, वो बुरा बन गया, जो जीता, वो मन का मीत !!
खूनी संघर्ष !
अब कुछ चैन मिला इस वर्ष ??
कई ज़ख़्मी !
कथा हो गई पूरी रस्मी ??
कागज़ी योजनायें !
अगर आपको बनवानी हों, मंत्रालय आकर समझायें !!
विदेशी मुद्रा के साथ शिक्षा मंत्री हिरासत में !
यह अधिकार मिला है शायद, इनको पूर्ण विरासत में !!
थाना-दिवस में !
हर जम्हाई सजग रही पर, बीता पूरा दिन आलस में !!
सन्नाटा !
सरकारी दफ़्तर में हो तो, होता सुविधा- शुल्की घाटा !!
चिकित्सा !
इससे जो भी बुरा हुआ है, लगता है, जैसे हो हित सा !!
सेवायें !
मुर्दे से पूछें, इलाज़ से, पूर्व, “अन्य सेवा बतलायें !!”
hindwaarta
No comments:
Post a Comment