वनडे टीम में पीयूष की वापसी, जडेजा बाहर
मुंबई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे और एक टी-20 मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऎलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम करने वाले सचिन सहित 5 वरिष्ठ खिलाडियों की टीम में वापसी हुई है। पीयूष चावला को एक बार फिर से टीम में जगह मिली है जबकि रवींद्र जड़ेजा और रोहित शर्मा व तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है।
मंगलवार को हुई चयन समिति की बैठक में चयनकर्ताओं ने लगातार फ्लॉप चल रहे युवराज को एक और मौका दिया है। साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर युवराज के अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम में लिया गया है। वहीं गेंदबाजी में जहीर खान की अगुवाई में चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। फिरकी आक्रमण का जिम्मा हरभजन पर रहेगा जबकि युसुफ पठान और आर अविन उनका साथ देंगे। रवींद्र जड़ेजा को टीम से बाहर कर दिया गया है।
टीम इस प्रकार है-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, विराट कोहली, सुरेश रैना, युसुफ पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, प्रवीण कुमार, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, एस श्रीसंथ , आर अश्विन व पीयूष चावला ।
--
Mahi
चिंता छोडो, सुख से जीओ, अब वर्ल्ड कप आ गया,
ReplyDeleteअब नही कोइ फरियाद, क्रिकेट का वर्ल्ड कप आ गया.
बच्चा ‘प्रिलिम’ परिक्षा मे पास हुआ था या फैइल, याद नही,
सचिन-धोनी का ‘स्कोर’ हमे है याद, वर्ल्ड कप आ गया.
दफ्तरमे जरूरी ‘फाइलो’के ढेर लगे है? ‘नो प्रोब्लेम’,
घर बैठे देखो रमत ये महान, वर्ल्ड कप आ गया.
आदर्श, ‘स्पेक्ट्रम’ वाले गुंडे जा रहे है देश को लुंट कर,
हम तो है ‘क्रिकेट’मे गुलतान, वर्ल्ड कप आ गया.
‘बजेट’मे पता नही कहा कहा से वो जेब काट लेंगे?
सोचुंगा उन्नीस अप्रैल क़ॆ बाद, वर्ल्ड कप आ गया.
सोते जागते मुजे दिख रहे है सिर्फ ‘क्रिकेटरो’ के चहेरे,
’शीला’, ‘मुन्नी’ का अब नही कोइ काम, वर्ल्ड कप आ गया.
बच्चा रो रहा है, बीवी बुला रही है, दोस्तका फोन है,
जवाब दुंगा ‘मेच’के बाद, वर्ल्ड कप आ गया.
मरनेका मुजे कोइ डर नही लेकीन ‘मेच’ सारे देखने है,
ठहर जा तु यमराज, अब तो वर्ल्ड कप आ गया.
-नविन
You are invited to read my article
"BEYOND CRICKET" on
navin-2010.blogspot.com