किंग्स पर खिलाडियों का 28 करोड़ बकाया
मुंबई। आइपीएल -4 मे खेलने के लिए कोर्ट के फैसले से पहले किंग्स इलेवन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सूत्रों के अनुसार अबतक फ्रेंचाइजी ने स्टार खिलाडियों का बकाया पैसा नहीं चुकया है। इन खिलाडियों में युवराज सिंह, इरफान पठान जैसे खिलाड़ी शामलि हैं।
सूत्रों के नुसार युवराज ने पहले भी उनका पूरा पैस न दिए जाने के बारे मे टीम मालिकों से शिकायत की थही जिसके बाद उन्हें अगस्त में 1 करोड़ रूप दिए गए थे। लेकिन टीम को युवराज को अब भी 3 करोड़ रूपए और चुकाने हैं।युवराज की तरह ही इरफान पठान को भी पिछले सीजन का पैसा नहीं चुकाया गया है। एक अनुमान के मुताबिक किंग्स इलेवन पर खिलाडियों का 28 करोड़ रूपया बकाया है।
सूत्रों ने बताया कि जअ भी खिलाड़ी अपना बकाया पैसा मांगने गए तो टीम मालिकों ने यह कहकर टाल दिया कि उनका बैंक अकाउंट आयकर द्वारा सील हो चुका है। इस मामले पर जब टीम ने बीसीसीआई से कहा है कि पहले बोर्ड आईपीएल थ्री में मुनाफे में से उनकी हिस्सेदारी दे दे उसके बाद ही खिलाडियों का बकाया चुकाया जा सकता है।बोर्ड पहले ही टीम को 14 करोड़ रूपए दे चुका है जबकि फ्रेंचाइजी बोर्ड से 22 करोड़ और मांग रही है।
--
Mahi
No comments:
Post a Comment