युवी की छुट्टी, गंभीर और ईशांत की वापसी
मुंबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरिज के लिए सोमवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। युवराज सिंह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार पारी खेलने वाले युवी को बाहर रखा गया है। वहीं सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की वापसी हुई है। चेतेश्वर पुजारा को भी मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज के रूप में ईशांत शर्मा की भी वापसी हुई है।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 4 नवंबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 12 से 16 नवंबर तक हैदराबाद में, तीसरा और अंतिम टेस्ट 20 से 24 नवंबर तक नागपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारत में हुए अब तक 26 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड अब तक 2 टेस्ट ही जीत पाया है।
टीम इंडिया...
महेन्द्र सिंह धोनी कप्तान, वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, चेतेश्वर पुजारा, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, एस. श्रीसंत, और अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा ।
No comments:
Post a Comment