युवराज से छिना ताज
कई दिनों से चल रही अटकलबाज़ियों को विराम देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्ल इलेवन पंजाब की कमान श्रीलंका के कुमार संगकारा को सौंप दी गई है.
संगकारा ने युवराज सिंह का स्थान लिया है. टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल श्रीवत्स ने यह जानकारी दी है.
अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा और उद्योगपति नेस वाडिया के अलावा इस टीम में एपीजे के करण पॉल और डाबर के मोहित बर्मन की हिस्सेदारी है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि युवराज सिंह टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे. कुमार संगकारा श्रीलंका की टीम के कप्तान हैं और आजकल ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं.
उम्मीद
हाल ही में श्रीलंका ने बांग्लादेश में हुई त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ में भारत को फ़ाइनल में हराकर ख़िताब जीता है.
अनिल श्रीवत्स ने उम्मीद जताई कि कुमार संगकारा की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.
युवराज को कप्तान पद से हटाए जाने के बारे में उन्होंने कहा, "कप्तान पद से हटाए जाने से टीम में युवराज का क़द कम नहीं होगा. उन्होंने अभी तक टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों बार टीम सेमी फ़ाइनल में पहुँची."
उन्होंने उम्मीद जताई कि युवराज टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे.
No comments:
Post a Comment