Wednesday, September 22, 2010

युवराज ने युवा खिलाडियों पर निकाली भड़ास

युवराज ने युवा खिलाडियों पर निकाली भड़ास 
 

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम से पत्ता कटने के बाद युवराज ने अपनी भड़ास युवा खिलाडियों पर निकाली है। ड्रेसिंग रूम में अपने शुरूआती दिनों के व्यवहार को याद करते हुए युवी कहते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे युवा खिलाड़ी किसी सीनियर का कहना नहीं मानते और अपनी मर्जी से ही सबकुछ करते हैं। युवराज ने कहा कि सुरेश रैना सीनियर खिलाडियों की बात ध्यान से सुन लेते हैं।

एक क्रिकेटिंग साइट को दिए इंटरव्यू में युवराज ने कहा कि "रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कुछ युवा खिलाड़ी बहुत प्रतिभावान हैं। लेकिन सीनियर होने के नाते जैसे ही मैं उन्हें कुछ समझाता हूं कि वे ओवर कॉफिडेंस में आकर कोई गलती न करें तो वे मेरी बात नहीं सुनते।" युवी ने स्पष्ट किया कि "रैना ध्यान से बात सुन लेते हैं लेकिन रोहित और विराट उलटे मुझसे ही बहस करने लगते हैं।" 

शुरूआती दिनों में मनमौजी व्यवहार के चलते आलोचना झेल चुके युवराज ने कहा कि शुरूआती सफलता से युवा खिलाड़ी सोचता है कि वह हमेशा ही ऎसा कर सकता है लेकिन अति आत्मविश्वास के कारण ऎसा संभव नहीं होता। युवराज ने बताया कि युवा खिलाड़ी सोचता है कि वह सबकुछ मनमर्जी से कर सकता है लेकिन टीम के लिए खेलते हुए ऎसा संभव नहीं है। ऎसा करना अपरिपक्वता को दर्शाता है और युवा इसी ओवर कॉफिडेंस से गलतियां कर बैठते हैं। युवराज ने आशा जताई कि युवा खिलाड़ी ऎसी गलती दुबारा नहीं करेंगे क्योंकि वे सीनियर से कुछ न कुछ जरूर सीख सकते हैं।

युवराज अपने व्यवहार को याद करते हुए कहा कि वे रोहित और विराट के इस व्यवहार की आलोचना नहीं कर सकते। क्योंकि जब सचिन, सौरव व कुंबले जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी उन्हें भी कुछ समझाते थे तो वो भी उनकी बातों को बकवास मानते थे। युवराज कहते हैं कि "लेकिन उस समय मैं परिपक्व नहीं था। लेकिन बाद में मुझे यह बात समझ में आई।" युवराज ने बताया कि जूनियर खिलाडियों को गाइड करना सीनियर खिलाडियों का कर्तव्य है। सीनियर के दिशानिर्देश युवा खिलाडियों के करियर संवारने में महत्वूपर्ण साबित हो सकते हैं।


--
Mahi

Tuesday, September 21, 2010

Yuvraj Singh is out, Cheteshwar Pujara is in

Yuvraj Singh is out, Cheteshwar Pujara is in

The team selection panel in the BCCI has announced the Indian squad for the upcoming Australia tour of India. As per latest news, Yuvraj Singh has been dropped and coming in his place is Cheteshwar Pujara, a Saurashtra middle order batsman and has been very successful in domestic cricket recently. On the other side, Mithun has been dropped and Sreeshanth is replacing him.

Visit: Official Website of Indian Cricketer Yuvraj Singh (Yuvi)

Yuvi has been in the news, many a times not due to cricket. All the stories are very well known to the Indian public, I have nothing much to elaborate on the old stories. Yuvraj Singh is counted among the ferocious batsmen in the world who can turn a match from any stage and take his team to the doorstep of a win.

But this same Yuvi has been neglecting his career a lot. He has been discussed a spoiled brat in the media. Cricketing greats have advised him to concentrate on the game, but Yuvi's mind & heart roams around women, rather than in the cricket field.

It's indeed a sad occasion when such a talented player destroys his own career & finance due to greed of women. Not only this, Yuvi has been constantly suffering from fitness problems. If not injured, he definitely gets affected by diarrhoea or dengue.


--
Mahi

Monday, September 20, 2010

युवराज सिंह बाहर, पुजारा को मिला मौका

युवराज सिंह बाहर, पुजारा को मिला मौका 
 

चेन्नई। आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऎलान कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से खराब फॉर्म से गुजर रहे युवराज सिंह को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह चेतश्वर पुजारा को पहली बार टीम में जगह दी गई है। अनुभवी गेंदबाज जहीर खान और हरभजन सिंह की टीम में वापसी हो गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ता अध्यक्ष के. श्रीकांत के नेतृत्व में चेन्नई में हुई बैठक में टीम इंडिया का चयन किया गया। चयकर्ताओं ने एक बार फिर सुरेश रैना पर विश्वास करते हुए उन्हें टीम में जगह दी है।

गौरतलब है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट क्लब मैदान पर एक अक्टूबर से खेला जाना है। दूसरा टेस्ट मैच नौ से 13 अक्टूबर तक बेंगलूरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 17 अक्टूबर को कोच्चि के नेहरू स्टेडियम में होना है। दूसरा मैच 20 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होगा जबकि तीसरा मैच 24 अक्टूबर को मडगांव के नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इस प्रकार है - 

एमएस धोनी, वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, मुरली विजय, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, चेतेश्वर पुजारा।


--
Mahi

ShareThis

Latest Blog Update

    follow me on Twitter